img

Up Kiran,Digital Desk: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'केसरी 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वो धमाल नहीं मचाया जिसकी उम्मीद थी। इस बीच फैंस के बीच एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है उन फिल्मों की जो अक्षय कुमार के करियर में कड़वी याद बनकर रह गईं।

जी हां हम बात कर रहे हैं उनकी उन महाडिजास्टर फिल्मों की जो बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थीं।
तो चलिए नजर डालते हैं इस दिलचस्प लिस्ट पर:

1. अमानत (1994) — कलेक्शन: 3.09 करोड़

1994 में रिलीज हुई 'अमानत' में अक्षय कुमार ने संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर किया था। बड़े सितारे होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को खींचने में नाकाम रही। नतीजा ये हुआ कि फिल्म महज 3.09 करोड़ का कलेक्शन कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

2. नजर के सामने (1995) — कलेक्शन: 1.26 करोड़

1995 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'नजर के सामने' तो असल मायनों में एक महाडिजास्टर थी। फिल्म ने केवल 1.26 करोड़ की कमाई की।
इस फिल्म में उनके साथ किरण कुमार मुकेश खन्ना दलीप ताहिल और फरहीन जैसे कलाकार भी थे मगर बड़ी स्टारकास्ट भी फिल्म को नहीं बचा सकी।

3. मैदान-ए-जंग (1995) — कलेक्शन: 4.22 करोड़

अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर धर्मेंद्र और जयाप्रदा जैसी बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म 'मैदान-ए-जंग' 1995 में रिलीज हुई।
बावजूद इसके फिल्म ने सिर्फ 4.22 करोड़ का कारोबार किया और अक्षय कुमार के करियर की एक और बड़ी फ्लॉप बन गई।

4. तराजू (1997) — कलेक्शन: 3.26 करोड़

1997 में रिलीज हुई 'तराजू' में अक्षय कुमार के साथ सोनाली बेंद्रे लीड रोल में थीं। हालांकि फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज 3.26 करोड़ रहा। ये भी अक्षय के करियर की सबसे बड़ी असफलताओं में से एक मानी जाती है।

5. मेरे जीवन साथी (2006) — कलेक्शन: 2.42 करोड़

'मेरे जीवन साथी' को लेकर काफी उम्मीदें थीं खासकर जब फिल्म में करिश्मा कपूर और अमीषा पटेल जैसे सितारे भी थे। मगर 2006 में रिलीज हुई ये फिल्म भी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई और मात्र 2.42 करोड़ की कमाई पर ही सिमट गई।