img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीधरारी थाना इलाके के लाटबसेपुरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करके ट्रक में भरी लगभग एक करोड़ रुपये की कीमत वाली विदेशी शराब बरामद की है।

ट्रक से 1015 पैलेट विदेशी शराब जब्त
उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभाग की विशेष टीम ने जिले के लाटबसेपुरा स्थित एन.एच. 28 पर शुक्रवार रात छापा मारा और वहां शराब से भरा हुआ ट्रक जब्त किया। मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जांच करने पर ट्रक से कुल 1015 पैलेट विदेशी शराब बरामद हुई। इसका कुल आकार लगभग 8,769 लीटर है। उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक राजस्थान के बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र के नवाव खान को अरेस्ट किया गया है।

शराब झारखंड के गोण्डा से समस्तीपुर लाया गया
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद की गई शराब झारखंड के गोण्डा से समस्तीपुर लायी जा रही थी। इस मामले में मद्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।