Up Kiran, Digital Desk: जिस फ़ोन का सैमसंग के फ़ैंस को बेसब्री से इंतज़ार था, वो अब बस आने ही वाला है। ख़बर है कि Samsung Galaxy S25 FE इसी साल यानी 2025 में सितम्बर के आखिर तक लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने तो अभी तक कुछ नहीं बताया है, लेकिन पुर्तगाल की एक वेबसाइट 'मीडियामार्क' से ग़लती से इस फ़ोन की सारी डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है।
इस बार जो सबसे बड़ी और अलग बात सामने आई है, वो है इसका प्रोसेसर। जहाँ सैमसंग की S25 सीरीज़ के बाक़ी सभी फ़ोनों में क्वालकॉम का पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलेगा, वहीं इस स्पेशल फ़ैन एडिशन (FE) मॉडल में कंपनी अपना ख़ुद का Exynos 2400 चिपसेट दे रही है। इसी वजह से यह फ़ोन अपनी सीरीज़ के बाक़ी फ़ोनों से थोड़ा अलग खड़ा होता है।
स्क्रीन और डिज़ाइन: वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक़, S25 FE में 6.7 इंच की बड़ी एमोलेड स्क्रीन होगी। इसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2340 है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी, जिससे गेम खेलने या वीडियो देखने में स्क्रीन बहुत स्मूथ चलेगी। स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस की मज़बूत प्रोटेक्शन भी दी गई है।
कैसा है कैमरा:सैमसंग ने कैमरे के मामले में कोई बदलाव नहीं किया है और पुराने फ़ोन वाला ही भरोसेमंद ट्रिपल-कैमरा सेटअप इसमें भी दिया है। इसमें आपको मिलेगा:
50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (OIS के साथ)
12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा (ज़्यादा एरिया कवर करने के लिए)
8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस (3 गुना तक ज़ूम करने के लिए)
सेल्फ़ी के लिए आगे की तरफ़ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग: फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें 4,900mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन है। सिक्योरिटी के लिए फ़ोन में स्क्रीन के अंदर ही फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
AI वाले कमाल के फ़ीचर्स:इस फ़ोन में भी सैमसंग के महंगे फ़ोनों की तरह Galaxy AI वाले सारे टूल मिलेंगे, जिन्हें गूगल के साथ मिलकर बनाया गया है। इन फ़ीचर्स की मदद से आप फ़ोटो एडिटिंग से लेकर अपने रोज़मर्रा के काम और भी आसानी से कर पाएंगे।
कितनी होगी क़ीमत;लीक हुई जानकारी के अनुसार, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की क़ीमत €789.99 (लगभग 81,000 रुपये) बताई गई है। वेबसाइट पर फ़ोन का केवल नेवी ब्लू कलर ही दिखाया गया था, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे और भी कई रंगों में लॉन्च करेगी।
सैमसंग ने फिर उड़ाया एप्पल का मज़ाक
एक तरफ़ फ़ोन की ख़बरें लीक हो रही हैं, तो दूसरी तरफ़ सैमसंग अपनी आदत के मुताबिक अपनी सबसे बड़ी दुश्मन कंपनी एप्पल का मज़ाक उड़ाने में लगा है। सैमसंग ने अमेरिका में अपना एक नया विज्ञापन जारी किया है, जिसमें उसने एप्पल के AI फ़ीचर (Apple Intelligence) के देर से आने पर तंज कसा है।
इस ऐड में दिखाया गया है कि दो दोस्त पूल के किनारे बैठे हैं। आईफ़ोन वाला यूज़र अपने दोस्त की अच्छी फ़ोटो लेने के लिए उस पर कपड़ा और पत्ता डालकर उसे 'ढंग का' दिखाने की कोशिश कर रहा है।
वहीं दूसरी तरफ़, सैमसंग का फ़ोन इस्तेमाल करने वाला यूज़र बस अपने दोस्त के ऊपर शर्ट का डिज़ाइन बनाता है और AI की मदद से कुछ ही सेकंड में फ़ोटो में उसे सचमुच की एक लाल शर्ट पहना देता है, जिसे देखकर आईफ़ोन वाला यूज़र चिढ़ जाता है।
_1050683443_100x75.png)
_28026040_100x75.png)
_959698456_100x75.png)
_904172576_100x75.png)
_1013698877_100x75.png)