img

Up Kiran, Digital Desk: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज हरियाणा का दौरा कर रहे हैं, जहाँ वे राज्य को 825 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात देंगे। इस दौरे में वे भारत की सबसे बड़ी डेयरी उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे और साथ ही रोहतक और कुरुक्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।

डेयरी से 1,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमित शाह रोहतक के IMT में बने नए 'साबर डेयरी प्लांट' का उद्घाटन करेंगे। इस प्लांट को बनाने में 325 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह दही, छाछ और योगर्ट बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी फैक्ट्री होगी। यहाँ हर दिन 150 मीट्रिक टन दही, 3 लाख लीटर छाछ, 10 लाख लीटर योगर्ट और 10 मीट्रिक टन मिठाइयां बनेंगी। उम्मीद है कि इस प्लांट से करीब 1,000 लोगों को सीधे या परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

खादी कारीगरों को भी मिलेगी मदद

इसके अलावा, अमित शाह रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में 'खादी कारीगर महोत्सव' में भी शामिल होंगे। यहाँ वे 2,200 कारीगरों को टूल किट बांटेंगे। 'स्वदेशी से स्वावलंबन' थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में वे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत 301 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी भी देंगे। इसका मकसद देश के हस्तशिल्प और खादी उद्योग को बढ़ावा देना है।

नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी

अपने दौरे के आखिर में, शाह कुरुक्षेत्र जाएंगे। वहां वे भारत के नए आपराधिक कानूनों पर लगाई गई पाँच दिन की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी का मकसद वकीलों, छात्रों और आम नागरिकों को आपराधिक न्याय प्रणाली में हुए हालिया सुधारों के बारे में समझाना है।