img

Train Accident: राजस्थान के बीकानेर में रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट खुली होने के कारण एक और ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम हो गई। स्थानीय लोगों ने पाया कि बीकानेर के शहरी क्षेत्र में चौखूंटी ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई थी।

कुछ लोगों को फिश प्लेट खोलते देखा गया, मगर स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर वे भाग गए। रेलवे अफसरों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को तुरंत इसकी सूचना दी गई और वे घटनास्थल पर पहुंचे।

रेलवे वर्कशॉप के कर्मचारियों ने तुरंत फिश प्लेट के नट कस दिए। सौभाग्य से कोई भी ट्रेन खुली फिश प्लेट के ऊपर से नहीं गुजरी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

फिश प्लेट खोलने वाले बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस बीच, रेलवे अफसरों ने साजिश के किसी भी दावे को खारिज कर दिया है और इस घटना के लिए आस-पास रहने वाले नशेड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है।

बता दें कि इससे पहले रविवार (6 अक्टूबर) को रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का ढेर देखे जाने के बाद जानबूझकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी। 
 

--Advertisement--