img

रेल विभाग ने उत्तराखंड से जयपुर तक एक और रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया है। आपको बता दें जयपुर से सटे खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर टनकपुर से इस रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा।

लगभग डेढ़ साल से चल रहा था खातीपुरा स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाने का काम और ये काम अब पूरा हो गया है। यूं तो जयपुर शहर में गांधीनगर, जगतपुरा, दुर्गापुरा, डेहर का बालाजी जैसे कई उपनगरीय स्टेशन है, मगर खातीपुरा पहला टर्मिनल स्टेशन है, जिसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे से तीन दिन तक ट्रेन का संचालन हफ्ते में किया जाएगा।

अवगत करा दें कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने रेलगाड़ी की घोषणा करते हुए कहा कि खातीपुरा टनकपुर त्रि साप्ताहिक विशेष गाड़ी टनकपुर से 8 से 24 जनवरी 2024 तक दिन हर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा खातीपुरा से 9 से 25 जनवरी 2024 तक दिन हर मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को आठ फेरों के लिए चलाई जाएगी। 

--Advertisement--