Up Kiran, Digital Desk: बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया के सीनियर ओपनर उस्मान ख्वाजा पीठ में अचानक हुई ऐंठन की वजह से गुरुवार से गाबा में शुरू हो रहे दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार शाम यह आधिकारिक पुष्टि की।
पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान भी ख्वाजा को यही परेशानी सता रही थी। दोनों पारियों में वह ओपनिंग करने नहीं उतर पाए थे। सोमवार को नेट सेशन में एक बार फिर पीठ ने साथ नहीं दिया। डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि जोखिम लेना ठीक नहीं।
खास बात यह कि ख्वाजा की जगह टीम में किसी नए खिलाड़ी को नहीं बुलाया गया है। मतलब साफ है। पर्थ में कमाल करने वाले ट्रैविस हेड एक बार फिर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। पहले मैच में कामचलाऊ ओपनर बने हेड ने 123 रनों की तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत दिलाई थी। फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि गाबा की तेज पिच पर भी हेड वैसा ही धमाका करें।
डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद से ऑस्ट्रेलिया ओपनिंग जोड़ी को लेकर लगातार प्रयोग करता रहा है। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ दोनों ने यह जिम्मेदारी निभाई, लेकिन सोमवार को स्मिथ ने साफ कह दिया। अब हम में से कोई भी ओपन नहीं करेगा।
अच्छी खबर यह कि 38 साल के ख्वाजा टीम के साथ ही रहेंगे। जनवरी में 39वां जन्मदिन आने वाला है, लेकिन वह जल्दी फिट होकर मैदान पर लौटना चाहते हैं। फैंस भी दुआ कर रहे हैं कि उनका टेस्ट करियर यूं बीच में न रुके।
दूसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर
_475746044_100x75.png)
_99630711_100x75.jpg)
_925976104_100x75.png)
_704619450_100x75.jpg)
_2125086342_100x75.png)