img

Up Kiran, Digital Desk: वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ कथित तौर पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सत्ता पक्ष NDA और विपक्षी दल INDIA गठबंधन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी और उसके सहयोगियों ने इस बयान को "देश की हर मां का अपमान" बताते हुए विपक्ष पर हमला बोला है, तो वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है और याद दिलाया है कि कैसे सोनिया गांधी के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणियां की गई थीं.

क्या है सत्ता पक्ष का कहना?

बीजेपी ने इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा है कि उन्होंने शालीनता की सारी हदें पार कर दी हैं.

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इन टिप्पणियों को "दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक" बताया. उन्होंने कहा, "यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. जांच में यह पता चलने के बाद भी कि टिप्पणी उनके ही खेमे से आई है, वे जिम्मेदारी से भाग रहे हैं."

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने और तीखी आलोचना करते हुए कहा, "पीएम मोदी की मां पर हमला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं है - यह इस देश की हर मां का अपमान है. यह कांग्रेस और RJD की असली पहचान है. बिहार की धरती पर, जहां महिलाओं की ताकत का सम्मान होता है, इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी."

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री पर पड़े भावनात्मक असर पर प्रकाश डालते हुए कहा, "अगर किसी की मां का अपमान होता है, तो भावनाएं स्वाभाविक रूप से जागृत होती हैं. हम सभी जानते हैं कि पीएम मोदी अपनी दिवंगत मां से कितने गहरे प्रभावित थे. कल प्रधानमंत्री का दर्द उनके शब्दों में दिखाई दे रहा था. जिन्होंने अपनी मंच से ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, उन्हें शर्म आनी चाहिए."

कांग्रेस का पलटवार, कहा- 'BJP सहानुभूति बटोर रही'

वहीं, कांग्रेस ने सत्ता पक्ष पर राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया है.

बीजेपी के अपने इतिहास को याद दिलाते हुए, उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों का जिक्र किया. "गरिमा पर भाषण देने से पहले बीजेपी को अपना रिकॉर्ड देखना चाहिए," उन्होंने कहा.

कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने भी अपनी पार्टी का बचाव करते हुए कहा, “न तो राहुल गांधी और न ही तेजस्वी यादव ने ऐसे बयान दिए. प्रधानमंत्री की मां सबकी मां हैं. कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है. बीजेपी को कांग्रेस को महिलाओं का सम्मान करना सिखाने की जरूरत नहीं है.”