img

Up Kiran, Digital Desk: दक्षिण दिल्ली के तेखंड गांव में रहने वाले भाजपा के पुराने कार्यकर्ता विकास मावी की जिंदगी अचानक खत्म हो गई। सिर्फ 35 साल की उम्र में उनकी लाश सुरजकुंड की पहाड़ियों में मिली। पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया है और दो अभी भी फरार हैं। यह कोई साधारण हत्या नहीं लग रही। हत्या के बाद शव छिपाने से लेकर गाड़ी साफ करने और सीसीटीवी तक उखाड़ने की पूरी प्लानिंग थी।

रविवार शाम से गायब थे विकास

विकास उर्फ विक्की पिछले बीस साल से भाजपा से जुड़े थे। घर में पत्नी और एक छोटा बेटा है। रविवार शाम को घर से निकले और फिर लौटकर नहीं आए। परिजनों ने गोविंदपुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने तुरंत काम शुरू किया और इलाके के सीसीटीवी खंगालने लगी।

फुटेज में आखिरी बार विकास को तुगलकाबाद में विशाल राय के साथ शराब पीते देखा गया। पुलिस ने विशाल को उठाया। पहले तो वह टालता रहा लेकिन सख्ती दिखाई तो सारी कहानी उगल दी।

शादी में मिले फिर ऑफिस ले गए

आरोपियों ने कबूला कि शनिवार को एक शादी में विकास उनसे मिला था। मौका देखकर विशाल ने उसे शराब पिलाने के बहाने राहुल बिधुड़ी के ऑफिस ले गए। वहां पहले तो खूब पिलाई फिर अचानक मारपीट शुरू हो गई। इतनी बेरहमी से पीटा कि विकास की मौके पर ही मौत हो गई।

मौत के बाद भी आरोपियों ने हिम्मत नहीं हारी। विकास की ही गाड़ी में शव लादा और सुरजकुंड की पहाड़ियों में ले जाकर गड्ढा खोदकर दफना दिया। गाड़ी को गांव के पास सड़क किनारे खड़ा कर दिया ताकि किसी को शक न हो।

सबूत मिटाने में लगाई पूरी ताकत

हत्या के बाद आरोपियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। ऑफिस को अच्छे से धोया। इलाके के सारे सीसीटीवी कैमरे और उनकी डीवीआर तक गायब कर दी। पुलिस को लगता है कि ये काम अकेले विशाल ने नहीं किया होगा। इसी वजह से राहुल बिधुड़ी और एक अन्य साथी अभी फरार हैं।

पकड़े गए तीनों आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड है। विशाल राय, प्रवीण उर्फ पम्मी और केशव बिधुड़ी। इनके नाम पहले भी कई मुकदमों में आ चुके हैं।