img

बिहार चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज करने जा रहे हैं. खास बात यह है कि इस अभियान की शुरुआत भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली समस्तीपुर से हो रही है. यह कदम बीजेपी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका मकसद बिहार के लोगों से भावनात्मक जुड़ाव साधना है.

कर्पूरी ठाकुर की धरती से चुनावी शंखनाद

प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली दोपहर 12:15 बजे समस्तीपुर में और दूसरी दोपहर 2:00 बजे बेगूसराय में होगी. कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें इसी साल मोदी सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया था, बिहार में सामाजिक न्याय और पिछड़ों के उत्थान के एक बड़े प्रतीक माने जाते हैं. उनकी जन्मस्थली से अभियान शुरू करके बीजेपी एक बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रही है.

एनडीए बनाम 'इंडिया' गठबंधन: कांटे की टक्कर

बिहार में इस बार का मुकाबला एनडीए और 'इंडिया' गठबंधन के बीच है और इसे काफी कड़ा माना जा रहा है. पीएम मोदी की ये रैलियां बीजेपी के चुनावी अभियान में नई ऊर्जा भर सकती हैं. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के साथ-साथ विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधेंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी का यह पहला बिहार दौरा है.

अमित शाह भी संभालेंगे मोर्चा

सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज बिहार में चार बड़ी रैलियां करने वाले हैं. शाह की रैलियां सीवान और बक्सर में होंगी. बीजेपी का पूरा शीर्ष नेतृत्व बिहार के चुनावी रण में उतर चुका है, जिससे राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ना तय है.

'जंगलराज' की याद दिलाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को ही अपने एक संबोधन में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था कि बिहार की जनता अगले 100 साल तक 'जंगलराज' के दौर को नहीं भूलेगी. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे हर बूथ पर युवाओं को उस दौर की याद दिलाएं. ऐसा लगता है कि 'जंगलराज' का मुद्दा इस चुनाव में भी एक बड़ा हथियार बनने वाला है.

अब देखना यह है कि कर्पूरी ठाकुर की धरती से शुरू हुआ बीजेपी का यह अभियान कितना सफल होता है और बिहार की जनता किस पर अपना भरोसा जताती है.