img

बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट पर रेखा पात्रा को टिकट देकर भगवा धारी दल भाजपा ने बड़ा दांव खेल दिया है। कई दिनों से चर्चा में रहा संदेशखाली इसी सीट में आता है। रेखा पात्रा टीएमसी नेता शाहजहां शेख की करतूतों को सामने लाने वाली महिलाओं में से एक हैं। वो संदेशखाली के आंदोलन काअहम चेहरा भी थीं। रेखा पात्रा ने शाहजहां पर अपनी जमीन कब्जाने और यौन उत्पीड़न का भी इल्जाम लगाया था।

माजरा गर्म होने के बाद टीएमसी ने शेख को पार्टी से निकाल दिया और उसकी गिरफ्तारी हो गई। अब तक इस मामले में 14 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। बीजेपी के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने पोस्ट कर कहा कि रेखा पात्रा संदेशखाली की पीड़िताओं में से एक हैं। उन्हें भी शाहजहां शेख के हाथों प्रताड़ित होना पड़ा। बीजेपी संदेशखाली की महिलाओं के साथ खड़ी है।

बताया जाता है कि रेखा पात्रा ने ही शेख शाहजहां के विरूद्ध सबसे पहले आवाज बुलंद की थी। टिकट मिलने के बाद रेखा पात्रा ने बंगाली में पीएम मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि वो हमेशा गांव की महिलाओं के साथ खड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा, बीजेपी ने मुझे बशीरहाट के साथ ही संदेशखाली के लोगों की सेवा का मौका दिया है। भाजपा का कहना है कि संदेशखाली में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि रेखा पात्रा की शिकायत पर ही शेख शाहजहां, शीबू हाजरा और उत्तम सरदार को अऱेस्ट किया गया था।

आपको बता दें कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 42 में से 38 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं अभी डायमंड हार्बर, आसनसोल बीरभूम और झाड़ग्राम में ऐलान बाकी है। कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय को पूर्वी मिदनापुर के तमलुक से टिकट दिया गया है। तापस राय को कोलकाता उत्तर से उतारा गया है। आपको बता दें कि संदेशखाली में पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां और उसके गुर्गों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जबरन जमीन पर कब्जा करने का इल्जाम था। 

--Advertisement--