
UP political events: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक बयान ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी है। दरअसल, वक्फ संशोधन बिल 2025 पर लोकसभा में चर्चा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे के सीएम योगी पर टिप्पणी की, इसके जवाब में अमित शाह ने मजाकिया अंदाज में दिया और कहा कि वो भी रिपीट होंगे।
संसद में इस हफ्ते वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर गहमागहमी रही। दोनों सदनों से ये बिल पास हो गया, मगर असली चर्चा तब शुरू हुई, जब मंगलवार को लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश यादव आमने-सामने आए। अखिलेश ने योगी सरकार पर कुछ तीर चलाए। शायद ये दिखाने की कोशिश की कि यूपी में सब कुछ ठीक नहीं है। मगर शाह ने मौके की नजाकत को भांपते हुए न सिर्फ अखिलेश को जवाब दिया बल्कि योगी के लिए एक बड़ा बयान भी दे डाला। "वो भी रिपीट होंगे" ये सुनते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया।
अखिलेश यादव के लिए ये सब एक चुनौती की तरह है। सपा पिछले कुछ सालों से यूपी में अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश कर रही है, मगर शाह के इस दावे ने उनके सामने नई मुश्किल खड़ी कर दी है। अगर बीजेपी योगी को आगे रखकर 2027 में उतरती है, तो सपा को अपनी रणनीति पर फिर से काम करना होगा।
--Advertisement--