छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद असंतोष के सुर सुनाई देने लगे हैं। दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी दावेदारी कर रही थी, मगर उनका टिकट काटकर चैतराम को दे दिया गया है।
इससे खफा पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने गुस्सा जाहिर किया है। और जारी वीडियो में कहा कि मेरे पिता बीजेपी के लिए अपना बलिदान दे चुके हैं। पिता की मौत के बाद मां ओजस्वी पार्टी में लगातार एक्टिव रहीं, बावजूद इसके भाजपा ने टिकट नहीं देकर पिता के बलिदान का अपमान किया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2018 के चुनाव में दंतेवाड़ा सीट से स्वर्गीय भीमा मंडावी की जीत हुई थी। भीमा मंडावी कांग्रेस की देवती कर्मा को हराकर विजयी हुए थे। मगर लोकसभा इलेक्शन के दौरान नक्सली हमले में उनकी मौत हो गई थी। भीमा मंडावी के बाद पत्नी ओजस्वी मंडावी को पार्टी ने दंतेवाड़ा में उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया था, जिसमें ओजस्वी मंडावी कांग्रेस की देवती कर्मा से हार गई थी, पर पति से ज्यादा मत हासिल करने में सफल हुई थीं।
--Advertisement--