जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इलेक्शन लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को टिकट दिया है। अबकी उम्मीदवार बदलने के चलते कांग्रेस जीत की आस लगाए बैठे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री के लिए भी यह मुकाबला बहुत कठिन हो चला है। तो वहीं, जोधपुर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाश्वीर धीरेंद्र शास्त्री ने पर्ची निकालकर इलेक्शन को लेकर इशारों ही इशारों में बड़ा दावा कर दिया है।
शास्त्री ने कहा कि धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं चलता है। मैं सनातन धर्म के लिए जिया हूं और सनातन धर्म के लिए ही मरूंगा। यही मेरा गुनाह है। सनातन का अर्थ है दुनिया का भला होना।
कांग्रेसियों के भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जो लोग आ रहे हैं, वो निश्चित रूप से दुनिया का भला चाह रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि राम मंदिर के बाद अब क्यो होने वाला है? तो उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि बहुत जल्दी माखन मिश्री खाएंगे, ठाकुरजी भी विराजमान होंगे।
--Advertisement--