सचिन पायलट के गढ़ दौसा में इस बार लोकसभा चुनाव में किसकी किस्मत चमकने वाली है। दौसा जो कि सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है तो वहीं बीजेपी से किरोड़ी लाल मीणा का दबदबा है। ऐसे में हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी है कि दौसा से किसको मिलेगा मौका। कुछ जानकार कहते हैं कि बीजेपी इस बार दौसा सांसद जसकौर मीणा का टिकट काट कर किरोड़ी लाल मीणा के भाई यानी कि जगमोहन को टिकट दे सकती है।
वहीं कांग्रेस सचिन पायलट के काम के विधायक यानि कि मुरारीलाल मीणा को टिकट दे सकती है। पिछले चुनाव में मुरारीलाल मीणा की पत्नी बहुत ही कम मतों से हारी थी, लेकिन इस बार यहां पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। क्योंकि कांग्रेस इस बार बीजेपी को कड़ी चुनौती दे सकती है। कहा जा रहा है कि जो सचिन पायलट के नजदीकी या फिर पसंद का है उसे दौसा से टिकट दिया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से सेवानिवृत्त आईएएस प्रभु दयाल मीणा और टीकाराम मीना भी दावेदार जता रहे हैं। सचिन पायलट समर्थक नरेश मीणा भी दौसा सीट से लोकसभा लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं। दौसा सीट एसटी सीट है, जिसके चलते दौसा क्षेत्र में मीणा बनाम अन्य जातियों के बीच में मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां पर मीणा, गुर्जर, माली और एसटी के मतदाता ज्यादा है।
खास बात ये है कि इस बार भजनलाल कैबिनेट में दौसा जिले से कोई भी विधायक नहीं है, जबकि गहलोत सरकार में दौसा जिले से तीन मंत्री थे। इनमें मुरारीलाल मीणा ही जीतने में सफल रहे थे। निरंतर पिछले तीन बार से कांग्रेस को दौसा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। पंडित नवल किशोर शर्मा, राजेश पायलट, रमा पायलट, सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेताओं ने यहां पर कांग्रेस की सीट को सुरक्षित रखा है।
--Advertisement--