VIVO चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी है। VIVO कंपनी 1 मार्च को अपनी VIVO V27 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस सीरीज के तहत 3 मोबाइल यानी Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e को बाजार में उतारने वाली है। इस लॉन्चिंग इवेंट को आप कंपनी के You Tube चैनल पर देख सकेंगे। मगर कहा जा रहा है कि कंपनी 1 मार्च को सिर्फ VIVO V27 प्रो लॉन्च करेगी जो इस सीरीज का एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा। बाकी दो फोन को कंपनी मार्च के दूसरे या तीसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। मगर इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही VIVO V27 प्रो की प्राइस और फीचर्स लीक हो गए हैं।
VIVO V27 प्रो के फीचर्स
उपभोक्ताओं को VIVO V27 प्रो में 3डी कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इस मोबाइल फोन में आपको VIVO की VIVO वी23 और वी25 सीरीज के कलर चेंजिंग बैक पैनल देखने को मिलेंगे। साथ ही इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। यूजर्स को 4600mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
इस फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony imx776V प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा सेटअप मिलेगा। इस स्मार्टफोन को Android 13 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
VIVO V27 प्रो प्राइस
VIVO V27 प्रो 8 जीबी रैम और 128, 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज विकल्पों के साथ-साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है। 91 एरिना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, VIVO V27 प्रो के बेस वेरिएंट की प्राइस 37,999 रुपए हो सकती है। 8/256 वेरिएंट के लिए 39,999 और टॉप वेरिएंट के लिए 42,999 रुपए। कंपनी ने अभी तक इस फोन की आधिकारिक प्राइस की घोषणा नहीं की है। लॉन्च होने के बाद मोबाइल फोन की आधिकारिक प्राइसों का खुलासा होगा।
--Advertisement--