Up Kiran, Digital Desk: बेगूसराय जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर कानून-व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते नजर आए। सोमवार दोपहर शहर के लोहिया नगर थाना इलाके में बाघा दुर्गा स्थान के पास अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। दो युवकों पर बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां दाग दीं। इस हमले में बाघा मोहल्ले के रहने वाले स्वर्गीय छोटे महतो के बेटे, 35 वर्षीय अमित कुमार की मौके पर ही जान चली गई जबकि उसका साथी नींबू कुमार गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
दिनदहाड़े गोलियों की बौछार, बदमाश फरार
स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों युवक बाघा बस स्टैंड के नजदीक बैठे थे तभी चेहरा ढके तीन हथियारबंद हमलावर बाइक से आए और अमित कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में नींबू कुमार भी गोली लगने से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए। इलाके में दहशत का आलम है, लोग घरों में दुबक गए।
अस्पताल में परिजनों का हंगामा
गोली लगने के बाद मोहल्ले वालों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि नींबू की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। परिजनों की मानें तो अमित और नींबू काफी समय से इलाके में सक्रिय गैंग से जुड़े रहे हैं और आपसी रंजिश में ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
पुलिस के हाथ कुछ सुराग
घटना की खबर मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी ने माना कि मामला आपसी गैंगवार से जुड़ा लग रहा है। पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं जिनके आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश जारी है। हालांकि उन्होंने जांच से जुड़े ब्योरे को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है ताकि कार्रवाई पर असर न पड़े।
बेगूसराय में कानून-व्यवस्था पर फिर सवाल
इस वारदात के बाद बेगूसराय में फिर से सवाल उठने लगे हैं कि आखिर दिनदहाड़े ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों का मनोबल क्यों नहीं टूट रहा है। अमित कुमार का भी आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है। वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
_813408380_100x75.png)
 (1)_169288065_100x75.jpg)
_1559897226_100x75.png)
_1382672630_100x75.png)
