img

25 जनवरी से इंडिया vs इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया भी सामने आ गई है। पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टेस्ट सीरीज डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र का हिस्सा है। ऐसे में इंग्लैंड और भारत दोनों के लिए सीरीज का एक एक मुकाबला बहुत अहम हो जाता है। इस सीरीज को लेकर फैंस के बीच भी काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।

एक्साइटमेंट हो भी क्यों ना ये टेस्ट सीरीज कोई आम टेस्ट सीरीज नहीं है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने तेज तर्रार क्रिकेट के लिए जानी जाती है। जबकि मौजूदा समय में भारतीय टीम भी कमाल की फॉर्म में है। टीम इंडिया ने तीनों ही फॉर्मेट में वनडे और टी ट्वेंटी हालिया समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

ऐसे में दोनों में से किसी भी एक टीम को इस सीरीज के लिए फेवरेट आंकना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि हैदराबाद में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होने वाली है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन वैसे तो ऑलमोस्ट कन्फर्म है लेकिन विकेटकीपर को लेकर डाउट है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया इस सीरीज में केएल राहुल को स्पेशलिस्ट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी। यानी कि बतौर विकेटकीपर के भरत या 2 में से किसी एक को मौका मिल सकता है। लेकिन इस पोजिशन के लिए भरत ने अपना दावा ठोक दिया है।

दरअसल, हाल ही में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए केएस भरत ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक धमाकेदार शतकीय पारी खेली। ये मुकाबला इंग्लैंड लायंस और इंडिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच था। जहां पर टारगेट का पीछा करते हुए केएस भरत के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। भरत ने 490 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 165 गेंदों पर नाबाद 116 रन बनाए। वो इंडिया को मैच तो नहीं जिता सके लेकिन उन्होंने मैच को ड्रॉ कराने में एक बड़ा रोल प्ले किया।

--Advertisement--