img

Up Kiran, Digital Desk: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बुधवार को रांची के इस्लामनगर इलाके से आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी अशर दानिश को गिरफ्तार किया गया। वह झारखंड के बोकारो जिले के पेटवार गांव का रहने वाला है।

गिरफ्तारी एक संयुक्त अभियान के तहत हुई, जिसमें दिल्ली की स्पेशल सेल, झारखंड ATS और रांची पुलिस की अहम भूमिका रही। अशर दानिश की तलाश दिल्ली में दर्ज एक पुराने मामले के सिलसिले में की जा रही थी। कई हफ्तों की निगरानी और खुफिया जानकारी के बाद आखिरकार सुरक्षा बल उसे पकड़ने में सफल रहे।

फिलहाल अशर से पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां उसके नेटवर्क और संपर्कों की जांच में जुटी हैं।

इसी दिन दिल्ली में एक और बड़ी कार्रवाई की गई, जहां आफताब नामक एक अन्य संदिग्ध को ISIS से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। माना जा रहा है कि दोनों गिरफ्तारियां एक ही नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं।

गिरफ्तारियों के साथ-साथ देश के 12 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई है। इसमें NIA और अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने भी हिस्सा लिया। इन कार्रवाइयों में अब तक 8 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है।

यह अभियान उस समय तेज किया गया है जब खुफिया इनपुट्स के आधार पर आतंकी गतिविधियों की आशंका जताई जा रही थी। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे को रोकने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

जांच एजेंसियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि संदिग्ध आतंकियों का कनेक्शन देश के बाहर तक फैला हो सकता है।

--Advertisement--