
tata-katihar holi express train: होली के त्योहार को देखते हुए यात्रियों की बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए साउथ पूर्व रेलवे ने टाटा से कटिहार के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये रेल टाटा-आसनसोल-मालदा टाउन के मार्ग से होकर गुजरेगी, जिससे बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
ये ट्रेनें चलेंगी
त्योहार के मद्देनजर लोगों की सुविधा के लिए टाटा से कटिहार के मध्य विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 08181 (टाटा-कटिहार होली स्पेशल) ट्रेन 12 मार्च 2025 को दोपहर 1:00 बजे टाटा से रवाना होगी । ये ट्रेन चांडिल (1:55 बजे आगमन – 1:57 बजे प्रस्थान), पुरुलिया (2:40 बजे आगमन – 2:52 बजे प्रस्थान), जयचंडी पहाड़ (3:28 बजे आगमन – 3:30 बजे प्रस्थान), आसनसोल (4:50 बजे आगमन – 4:55 बजे प्रस्थान), अंडाल (5:20 बजे आगमन – 5:22 बजे प्रस्थान), संथिया (7:05 बजे आगमन – 7:07 बजे प्रस्थान), रामपुरहाट (7:45 बजे आगमन – 7:50 बजे प्रस्थान) और मालदा टाउन (11:10 बजे आगमन – 11:20 बजे प्रस्थान) जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव देगी। इस विशेष ट्रेन के जरिए यात्री रात 2:00 बजे कटिहार पहुंच सकेंगे, जिससे बिहार जाने वालों को होली पर बड़ी राहत मिलेगी।
कटिहार से टाटा के लिए वापसी में रेल नंबर 08182 (कटिहार-टाटा होली स्पेशल) ट्रेन 13 मार्च 2025 को सवेरे 3:50 बजे कटिहार से रवाना होगी । वापसी में ये गाड़ी मालदा टाउन (6:25 बजे आगमन – 6:35 बजे प्रस्थान), रामपुरहाट (8:22 बजे आगमन – 8:27 बजे प्रस्थान), संथिया (8:53 बजे आगमन – 8:55 बजे प्रस्थान), अंडाल (10:30 बजे आगमन – 10:55 बजे प्रस्थान), आसनसोल (11:30 बजे आगमन – 11:35 बजे प्रस्थान), जयचंडी पहाड़ (12:20 बजे आगमन – 12:25 बजे प्रस्थान), पुरुलिया (1:10 बजे आगमन – 1:12 बजे प्रस्थान) और चांडिल (1:58 बजे आगमन – 2:00 बजे प्रस्थान) जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। ये गाड़ी शाम 4:00 बजे टाटा पहुंचेगी , जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा करने का मौका मिलेगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे के इस फैसले से जमशेदपुर, रांची और धनबाद समेत अन्य स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।