Up kiran,Digital Desk : रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, और जब भी बिग बॉस का जिक्र होता है, तो होस्ट सलमान खान का नाम सबसे पहले आता है. सालों से सलमान 'वीकेंड का वार' में घरवालों की क्लास लगाते आ रहे हैं. कभी प्यार से समझाते हैं, तो कभी गुस्से में फटकार भी लगाते हैं. लेकिन, कई दर्शकों और पुराने कंटेस्टेंट्स का मानना है कि अब सलमान के गुस्से में पहले जैसी बात नहीं रही. इसी लिस्ट में अब 'बिग बॉस 11' की चर्चित कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान का नाम भी जुड़ गया है.
पहले सलमान को देखकर गले से पानी नहीं उतरता था
हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्शी खान ने 'बिग बॉस 19' पर बात करते हुए सलमान खान के बदले हुए अंदाज पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, "अब 'वीकेंड का वार' में सलमान साहब बहुत चुप रहते हैं. जिन सलमान खान को हमने अपने सीजन 11 में देखा था, अब वो वैसे नहीं रहे. अब वो दबंग नहीं रहे. वो अब उस तरह से बात नहीं करते जैसे हमारे समय में करते थे."
अपने सीजन के दिनों को याद करते हुए अर्शी ने जो बताया, वो काफी मजेदार है. उन्होंने कहा, "मैं सच बता रही हूं, मैं अपने पास पानी की बोतल रखती थी कि वो कुछ बोलेंगे और मैं पानी का घूंट लूंगी. हमें पता होता था कि वो कैसे डांटते हैं. वो पहले ही इशारा कर देते थे कि 'इसके बाद मैं तुम पर ही आ रहा हूं'. और ये सुनने के बाद जो एक घंटा गुजरता था, वो सिर्फ पानी पी-पीकर ही कटता था. दिमाग में बस यही चलता रहता था कि अब क्या होगा, क्या जवाब देना है."
रातों की नींद उड़ जाती थी
अर्शी ने आगे कहा, "उस वक्त सलमान साहब का इतना डर था कि हम सब कांपते थे. आप यकीन नहीं मानेंगे, डर के मारे गले से खाना नहीं उतरता था कि पता नहीं सलमान सर अब क्या कह देंगे. रातों की नींद उड़ जाती थी, लेकिन अब वैसा कुछ नहीं है."
क्या वाकई बदल गए हैं सलमान?
हालांकि, अर्शी की बातों में पूरी सच्चाई नहीं है. 'बिग बॉस 19' में भी सलमान खान का गुस्सा कई बार देखने को मिला है. इस सीजन में वह फरहाना, शहबाज, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और गौरव खन्ना जैसे कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगा चुके हैं. हो सकता है कि हर सीजन के कंटेस्टेंट्स के हिसाब से सलमान का अंदाज बदल जाता हो, लेकिन 'वीकेंड का वार' का खौफ आज भी घरवालों के चेहरे पर साफ दिखाई देता है.

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)