
Up Kiran, Digital Desk: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम है. भारत का चुनाव आयोग (ECI) आज, यानी सोमवार शाम 4 बजे, बिहार विधानसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा करने वाला है. इस घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और चुनावी दंगल की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी.
इस बार कम चरणों में हो सकता है चुनाव
सबसे बड़ी ख़बर यह निकलकर आ रही कि इस बार चुनाव पिछली बार के मुकाबले कम चरणों (fewer phases) में कराया जा सकता आपको याद होगा कि 2020 का विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ था. अगर इस बार चुनाव आयोग कम चरणों में मतदान कराता तो यह एक बड़ा बदलाव होगा, जिससे चुनाव प्रक्रिया जल्दी पूरी हो सकेगी.
मुख्य मुक़ाबला किसके बीच: बिहार का यह चुनाव एक बार फिर दो बड़े गठबंधनों के बीच की टक्कर होने वाला है:
एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) है.
तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन है.
दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं और पिछले कई महीनों से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
छठ के बाद चुनाव की मांग: चुनाव आयोग ने हाल ही में बिहार का दौरा कर राजनीतिक दलों से मुलाकात की थी. ज़्यादातर पार्टियों ने आयोग से यह अनुरोध किया था कि चुनाव अक्टूबर के अंत में होने वाले महापर्व छठ के बाद ही कराए जाएं. उनका तर्क था कि छठ के समय बिहार के लाखों लोग जो बाहर काम करते हैं.
अब सबकी निगाहें शाम 4 बजे होने वाली चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि आयोग राजनीतिक दलों की इस मांग को कितना महत्व देता है और बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर कितने चरणों में और कब-कब मतदान होगा.