Up Kiran, Digital Desk: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2026) दिसंबर 2026 से पहले आयोजित किए जाएंगे। दरअसल, राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रांतियों के बीच स्थिति स्पष्ट कर दी है। आयोग ने स्पष्ट कहा कि राज्य में पंचायतों के सामान्य स्थगन की खबरें पूरी तरह गलत हैं।
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार इस बार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2026) मल्टी-फंक्शनल EVM के जरिये किए जाएंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया ज्यादा स्पष्ट, तेज और सुरक्षित होगी। आयोग ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी निर्धारित समय पर पूरी की जाएगी।
Panchayat Election 2026: आरक्षण प्रणाली होगी पूरी तरह नई
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 2026 से पहले होने वाले चुनाव में सभी पदों पर नए तरीके से आरक्षण लागू होगा। नियम के अनुसार पंचायत चुनावों में हर दो चुनावों के बाद आरक्षण में बदलाव किया जाता है। आयोग ने बताया कि मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।
संविधान के तहत होगा आरक्षण
आयोग ने बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया पूरी तरह संविधान और पंचायत एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी। इसमें: अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC), पिछड़ा वर्ग (BC), महिला आरक्षण के सारे नियमों का पालन किया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया कि किसी भी पंचायत या पद को लेकर कोई भ्रम नहीं है।
सोशल मीडिया अफवाहों पर कड़ा रुख
आरक्षण को लेकर फैल रही गलत जानकारी पर आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने चेतावनी दी है कि गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसके साथ ही आयोग ने लोगों से केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करने की अपील की है।
_2048424675_100x75.png)
_1590019383_100x75.png)
_300869775_100x75.png)
_1163562246_100x75.png)
_1194828157_100x75.png)