पूर्वी भारत में स्थित राज्य झारखंड के चक्रधरपुर में रेल पटरी पर आज खून से सनी चार लोगों की लाश मिलने से दहशत फैल गई। देर रात्रि लगभग ढाई बजे चक्रधरपुर रेल मंडल के केंदपोसी तालाबुरु डाउन लाइन पर जिस किसी ने भी ये ह्रदय विदारक घटना देखी, वो हैरान रह गया।
रेलवे अफसरों ने जानकारी मिलते ही रेलगाड़ियों का संचालन रोक दिया। चारों के शव एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अलग-अलग जगह पर बरामद हुए हैं। जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल के अफसरों का कहना है कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इन लोगों ने आत्महत्या की या ये हत्याकांड की वारदात है।
अफसरों ने कहा कि इनमें एक शख्स का शव, एक महिला का शव और एक बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में रेल पटरी पर मिला। चौथा शव बंधे हुए बोरे में मिला है। पड़ताल में स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस की सहायता भी ली जा रही है।
_943543150_100x75.png)
_613774581_100x75.png)
_165040351_100x75.png)
_1602298716_100x75.png)
_1509998033_100x75.png)