img

मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार को अचानक आए तूफान के चलते एक नाव नदी में पलट गई। नाव में सवार 11 यात्री नदी में डूब गए, मगर चार तैरकर किनारे आ गए। वहीं तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शवों को निकाला।

सीएम मोहन यादव ने नाव हादसे पर दुख जताया और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मौके पर जाने के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानपुर थाना अंतर्गत जैनी में क्षेत्रपाल बाबा के यहां प्रसाद कार्यक्रम में शामिल होने आये विजारपुर गांव के 11 लोग नाव से सीप नदी पार कर सरोदा गांव अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे।

तूफ़ान आया और नाव बेकाबू होकर नदी में पलट गयी। नाव में सवार चार लोग किसी तरह तैर कर बाहर निकल आये। ये सभी विजरपुर, बड़ौदा के रहने वाले हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि नाव दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 25 वर्षीय परशुराम, 16 वर्षीय आरती, 15 वर्षीय लाली, 4 वर्षीय भूपेन्द्र, 10 वर्षीय श्याम, 8- शामिल हैं। साल का रवीन्द्र और 23 साल का परवंता।

श्योपुर के कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के मुताबिक, सरोदा गांव में अचानक आए तूफान से सीप नदी में उफान आ गया और नाव पलट गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई। जिनके शवों को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन पूरी तरह से मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है। उन्हें हर मुमकिन मदद की जाएगी।

--Advertisement--