
Grenade attack in Amritsar: अमृतसर में एक चौंकाने वाली घटना में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया। घटना का सीसीटीवी सामने आया है। इस वीडियो में बदमाश झंडा लगी बाइक पर सवार होकर मंदिर में पहुंचे।
बदमाशों ने चंद सेकंड इंतजार किया, तभी उनमें से एक ने मंदिर पर ग्रेनेड फेंक दिया। ग्रेनेड फेंकने के बाद दोनों मौके से भाग गए। फेंकने के बाद जोरदार धमाका हुआ। जानकारी के मुताबिक, ये हमला अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर हुआ।
ये अटैक 14-15 मार्च की रात करीब 12:35 बजे हुआ। इस हमले से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जब मंदिर पर ये हमला हुआ, तब पुजारी अंदर सो रहे थे। हालांकि, वे इस हमले में बाल-बाल बच गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ठाकुरद्वारा मंदिर के पुजारी मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि रात वो सो रहे थे कि निरंतर दो धमाके की आवाज आई और वह कांप खड़े हुए। उन्होंने बताया कि ब्लास्ट से मंदिर की खिड़कियां और दरवाजे तक टूट गए। घटना स्थल पर पहुंचे महामंडलेश्वर अश्नील जी महाराज ने बताया कि हमलावरों की तरफ से ग्रेनेड हमले थम नहीं रहे हैं। उन्होंने राज्य में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर भी चिंता जताई है। आगे उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आतंकी हमले से निपटने के लिए सरकार और पुलिस को कड़े कदम उठाने चाहिए।