छत्तीसगढ़ में आज भूपेश बघेल कैबिनेट की मीटिंग में आम जनता के लिए अहम फैसला लिया गया है। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम बघेल ने शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए छात्र छात्राओं को बड़ी सौगात दे दी है।
सीएम भूपेश बघेल ने शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए आरक्षण देने का ऐलान कर दिया है। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी के लिए 58% आरक्षण लागू किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले ही छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी थी। कोर्ट ने 58% आरक्षण पर लगी रोक को हटा दिया था। इसके साथ ही इसी आरक्षण के आधार पर भर्ती और प्रमोशन के निर्देश भी दिए थे। अब प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती, प्रमोशन और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। देखना होगा कि आने वाले चुनावों में इस ऐलान का कितना असर देखने को मिलता है।
--Advertisement--