img

छत्तीसगढ़ ।। राज्य के सीएम भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम (Pandit Deendayal Upadhyay Auditorium) में आयोजित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. वाई. एस. राजन, पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल भी मौजूद हैं।

सीएम बघेल ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना और सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। 6 दशकों से यूनिवर्सिटी ने गौरवपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बघेल सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। बस्तर, सरगुजा के वनांचलों में जहां जरूरी हुआ वहां महाविद्यालय खोले गए।

चीफ मिनिस्टर बघेल ने कहा कि आज दीक्षांत समारोह में 76 प्रतिशत बेटियां उपस्थित हैं। ये नारी के सशक्त होने की मिसाल है। महिलाएं अब अबला नहीं सबला बन रही हैं।

--Advertisement--