श्रीराम की नगरी होने के कारण अयोध्या में राम मंदिर समेत कई मठ और मंदिर हैं। मगर, अब इस शहर की पहचान CM योगी आदित्यनाथ के मंदिर से भी होगी। CM योगी की कर्मभूमि अयोध्या में 'श्री योगी' मंदिर बनने जा रहा है। इस मंदिर का निर्माण योगी के उपदेशक प्रभाकर मौर्य करने जा रहे हैं। 24 फरवरी को मंदिर का भूमि पूजन होगा और रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास भूमि पूजन करेंगे। इस मौके पर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास सहित अयोध्या के कई वरिष्ठ संत शिरकत करेंगे।
श्री योगी का यह मंदिर 101 फीट ऊंचा होगा। इस मंदिर की लंबाई और चौड़ाई 50×50 होगी। इस मंदिर के निर्माण पर करीब 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह पैसा कहां से आएगा। इस पर प्रभाकर मौर्य ने साफ तौर पर कहा कि ये पैसे वह अपने यूट्यूब चैनल से जोड़ रहे हैं और कई मुस्लिम संगठनों के लोग भी सहायता कर रहे हैं।
भूमिपूजन 24 फरवरी को होगा
अयोध्या के कल्याण भादरसा गांव के मजरे मौर्य पूर्व में श्री योगी मंदिर बनने जा रहा है। मंदिर का शिलान्यास समारोह 24 फरवरी को होगा। भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। साथ ही अयोध्या के कई वरिष्ठ संतों को भूमिपूजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिए हैं। इस मंदिर को बनने में करीब 5 साल का समय लगेगा। मंदिर में भगवान की मूर्ति के बजाय यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की मूर्ति होगी। मंदिर में प्रतिदिन सुबह-शाम भगवान की तरह प्रतिमा की पूजा होगी और शाम को आरती होगी।
--Advertisement--