बिहार राज्य से मजदूर पेट पालने आया था मगर काम से लौटते वक्त उसे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से सिर्फ एक ही भावना व्यक्त की जा रही है। घटना जालना औरंगाबाद रोड स्थित सनराइज होटल के सामने गुरुवार की रात करीब एक बजे हुई। मृतक मजदूर का नाम अशोक कुमार बृजबिहार भगत उम्र 25 वर्ष है।
जालना इंडस्ट्रियल एस्टेट में कई स्टील कंपनियां यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार के श्रमिकों को रोजगार देती हैं। ये मजदूर औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास रहते हैं। हाइवे पर इस कॉलोनी में जाने के दौरान उन्हें भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। हाइवे पर भारी वाहनों के चलने से भी हादसों की संख्या काफी अधिक है।
शहर के इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित एक स्टील कंपनी के चार-पांच कर्मचारी रात की शिफ्ट खत्म कर पैदल घर जा रहे थे। रात्रि लगभग एक बजे औरंगाबाद रोड स्थित सनराइज होटल के सामने सड़क पार करते वक्त सामने चल रहे अशोक कुमार भगत को ट्रक (एमएच 17, सी 6085) ने टक्कर मार दी और आगे के पहिये के नीचे कुचल गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उधर, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही चंदनजीरा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर रघुनाथ नाचन अपने अमले के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बाद में ट्रक चालक का पीछा किया। इस मामले में मृतक के भाई राजकुमार भगत की तहरीर पर आरोपी एकनाथ अशोक जरहाद के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है।
--Advertisement--