Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' का मामला अब उत्तराखंड के देहरादून तक फैल चुका है। रविवार को राजधानी के पटेल नगर में इस विवाद ने गहराई पकड़ ली और इससे स्थानीय लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई। सड़क पर हज़ारों लोग इकठ्ठा हो गए, जिससे यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जब सड़कें बनी जाम, आमजन की मुश्किलें बढ़ीं
रविवार की दोपहर पटेल नगर इलाके में कुछ युवकों ने 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लगाए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। इस छोटे से आंदोलन ने जल्दी ही बड़ी भीड़ का रूप ले लिया और सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। इस वजह से आसपास के इलाके में आवाजाही बंद हो गई और आम नागरिकों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। स्थानीय लोग इस अचानक हुए बवाल से काफी परेशान नजर आए।
प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
प्रदर्शन को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई बार शांतिपूर्वक समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। अंततः पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस कार्रवाई के बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए। पटेल नगर थाना क्षेत्र में तनाव के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डीआईजी और एसएसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं ताकि स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सके।
विवाद का असर बढ़ा, उत्तराखंड में सुरक्षा कड़ी
मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू होकर बरेली और झांसी होते हुए उत्तराखंड पहुंच चुका है। देहरादून की घटना से स्पष्ट है कि यह विवाद थमने वाला नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके में सतर्क हैं और आसपास के क्षेत्रों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शांति बनाए रखी जा सके।
_1665223444_100x75.png)
_326121080_100x75.jpg)
_823271280_100x75.png)
_616156842_100x75.png)
_650762460_100x75.png)