छत्तीसगढ़ स्थित सूरजपुर जिले में 20 दिसंबर को ग्राम मानपुर खड़गंवा निवासी सुदामा गिरी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 दिसंबर की रात्रि में मानपुर स्थित अपनी किराना दुकान बंद करके अपने घर चला गया था।
सवेरे दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान के शटर टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो 40 बोरी धान को कोई अंजान शख्स चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत केस पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नारायण सिंह पिता संग्राम सिंह उम्र 22 वर्ष ग्राम मानपुर को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी अजीत गुप्ता पिता शिवकुमार गुप्ता उम्र 26 वर्ष साथ मिलकर धान चोरी कर पिकप वाहन में लोड किया है और अपने हिस्से की धान से 15 हजार रुपए का नया मोबाइल खरीदा है। इस बार पुलिस ने अजीत गुप्ता को दबिश देकर पकड़ा। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का 20 बोरी धान, मोबाइल, पिकअप वाहन जब्त कर दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया गया।
--Advertisement--