img

सीएम ने मंगलवार को हल्द्वानी में 35.58 करोड़ रुपए की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और तीन करोड़ की लागत से बने लिगेसी बेस प्लांट का शुभारंभ किया।

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में इंटरनेशल स्तर का जू बनाए जाने के लिए बजट दिए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही उत्तराखंड को ड्रग्स मुक्त करने के अभियान में हल्द्वानी में एक नशा मुक्ति केंद्र खोलने और हल्द्वानी में आधुनिक कैथ लैब बनाने का ऐलान किया।

चीफ मिनिस्टर धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर उत्तराखंड की जनता की भलाई के लिए विकास कामों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि यह ट्रीटमेंट प्लांट स्वच्छता की ओर सरकार का एक अहम पहल है।

मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि ये जिले के लिए नई शुरुआत है और स्वच्छता के लिए एक बड़ा फैसला है।

आपको बता दें कि शिविर ट्रीटमेंट प्लांट मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे आज सीएम ने श्री गणेश किया है।

--Advertisement--