img

Up Kiran, Digital Desk: पंजाब की सियासत में एक बार फिर तूफान खड़ा हो गया है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने “मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ रुपये का सूटकेस चाहिए” जैसे विस्फोटक बयान से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया। नतीजा यह हुआ कि सोमवार शाम पंजाब कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से ही निलंबित कर दिया।

निलंबन के आदेश पर हस्ताक्षर खुद प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने किए। उन्होंने साफ कहा कि नवजोत कौर ने पार्टी नेताओं पर बेबुनियाद इल्ज़ाम लगाकर अनुशासन तोड़ा है और कांग्रेस की इमेज को नुकसान पहुंचाया है।

लेकिन नवजोत कौर कहां चुप बैठने वाली थीं। एक्स पर लंबा पोस्ट लिखकर उन्होंने वडिंग पर सीधा हमला बोला। उन्होंने लिखा कि वह किसी भ्रष्ट और नैतिक रूप से बेईमान अध्यक्ष के साथ नहीं खड़ी हो सकतीं। कौर ने सवाल उठाया कि आखिर मुख्यमंत्री भगवंत मान उन्हें क्यों बचा रहे हैं। उन्होंने पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से खड़े होने का दावा भी किया।

दरअसल पूरा विवाद शनिवार को तब शुरू हुआ जब नवजोत कौर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मिलने पहुंची थीं। वहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू के पास पैसा तो नहीं है लेकिन पंजाब को सोने की चिड़िया बनाने का विज़न है। फिर जो वाक्य बोला गया वही आग बन गया। “जो 500 करोड़ का सूटकेस देता है वही मुख्यमंत्री बनता है।”

हालांकि बाद में नवजोत कौर ने सफाई दी कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी उनसे एक पैसा नहीं मांगा। बात दूसरी पार्टी की थी। मगर तब तक बयान वायरल हो चुका था।