_1501085010.png)
Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश में कोल्डरिफ कफ सिरप की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। तमिलनाडु के बाद अब मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, केरल और यूपी समेत कई राज्यों में इस खांसी के सिरप को बाजार से हटाने का आदेश दिया गया है। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश में इस जहरीले सिरप की वजह से 10 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि राजस्थान में भी एक बच्चे की जान चली गई। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
जानिए क्या है वजह?
तमिलनाडु के औषधि विभाग ने कोल्डरिफ सिरप को “मानक से बाहर” घोषित किया है। चेन्नई स्थित सरकारी औषधि जांच प्रयोगशाला के रिपोर्ट में इस सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल नामक खतरनाक जहरीला पदार्थ मिला है जिसकी मात्रा लगभग 48.6 प्रतिशत पाई गई। यह रसायन बच्चों की सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह है और किडनी संबंधी गंभीर संक्रमण का कारण बनता है।
कई राज्यों में बढ़ रही है चिंता
तमिलनाडु में कांचीपुरम की श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के उत्पादित इस सिरप ने कई बच्चों की जान ले ली है। यही कारण है कि तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और केरल सरकारों ने इसके वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजस्थान ने तो एक अन्य कफ सिरप और उसकी निर्माता कंपनी पर भी रोक लगा दी है। साथ ही, उत्तराखंड में भी इस मामले की जांच शुरू हो गई है।