Up kiran,Digital Desk : उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं और घने कोहरे की 'डबल मार' ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार को राजधानी लखनऊ से लेकर पूर्वांचल तक, कई जिले सुबह-सुबह घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटे नजर आए, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। मौसम विभाग ने तराई बेल्ट के कई जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है और साथ ही एक नए वेदर अपडेट ने आने वाले दिनों में मौसम के और भी रंग दिखाने के संकेत दिए हैं।
इन जिलों में आज सबसे घना कोहरा: मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए गुरुवार के लिए कई जिलों में चेतावनी जारी की है। खासकर नेपाल से सटे तराई के इलाकों में लोगों को बेहद सावधान रहने की सलाह दी गई है।
- ऑरेंज अलर्ट (बहुत घना कोहरा): कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर और बहराइच। इन जिलों में विजिबिलिटी बहुत कम रहने की आशंका है।
- येलो अलर्ट (घना कोहरा): देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और सीतापुर।
हालात कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को कुशीनगर में दृश्यता (Visibility) शून्य तक पहुंच गई थी, यानी कुछ भी देख पाना नामुमकिन था। वहीं, बहराइच में भी विजिबिलिटी महज 25 मीटर दर्ज की गई।
राहत नहीं, फिर बदलेगा मौसम: 12 दिसंबर से नया सिस्टम एक्टिव
जो लोग यह सोच रहे हैं कि कोहरे के बाद ठंड से कुछ राहत मिलेगी, तो मौसम विभाग का अपडेट उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है।
इस नए सिस्टम का क्या होगा असर?
- अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में पूर्वा हवाएं चलेंगी।
- आसमान में कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रह सकते हैं।
- दिन और रात के तापमान में एक बार फिर हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
यानी अगले कुछ दिन यूपी के लोगों को मौसम के कई अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे, जहां सुबह की शुरुआत घने कोहरे से होगी, तो वहीं दिन में बादलों और हल्की गर्मी का एहसास भी हो सकता है।
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)