
घर पर जश्न और गर्मजोशी
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी शुक्रवार (27 जून) को ट्रिवेणी नगर स्थित शुभांशु के घर पहुंचकर माता-पिता से मुलाकात की और मिशन सफलता पर बधाई दी । इसी दौरान राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे परिवार को हौसला बढ़ाया ।
सपा की मौजूदगी, शुभकामनाओं का संदेश
अखिलेश यादव ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा :
“कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष यात्रा की सफलता के लिए अनंत शुभकामनाएं। अंतरिक्ष में जाकर मन और विचार का विस्तार होता है…” . साथ में उनके साथ गई डिंपल यादव ने भी परिवार के साथ समय बिताया और उन्हें मिशन की उपलब्धि पर श्रृद्धापूर्वक बधाई दी।
एक ऐतिहासिक पल
शुभांशु शुक्ला, जिन्होंने Axiom–4 मिशन के तहत सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में डॉकिंग की, लखनऊ से निकल कर अंतरिक्ष में पहुँचे। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पूरा देश गर्वित है ।
यह मिशन भारत के लिए विशेष है क्योंकि इसके तहत भारत के पहले प्रशिक्षित विदेशी मिशन यात्री बने और 41 साल बाद फिर मानव अंतरिक्ष उड़ान का गौरव हासिल हुआ।
--Advertisement--