राजस्थान में 16वीं विधानसभा के लिए होने वाले इलेक्शन की घोषणा के साथ ही सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना भी शुरू कर दिया है। 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 6 तारीख तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। राज्य में मतदान चुनाव 25 नवम्बर को होना है और नतीजे तीन दिसम्बर को आएंगे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि राजस्थान की 15वीं विधानसभा में तीन विधायक अरबपति हैं, जबकि करोड़पति विधायकों की संख्या 157 है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी एडीआर और राजस्थान इलेक्शन वॉच ने सबसे अमीर व सबसे गरीब विधायक और क्रिमिनल केस की रिपोर्ट जारी की है।
साल 2018 विधानसभा चुनाव और उसके बाद हुए उपचुनाव के शपथ पत्रों के आधार पर 199 वर्तमान विधायकों का विशेलेषण किया है। बता दें कि गुलाबचंद कटारिया के असम राज्यपाल बनने के बाद फिलहाल उदयपुर शहर की सीट खाली है। रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान विधायकों की औसतन संपत्ति ₹7.49 करोड़ है। कांग्रेस के 108 में 88, बीजेपी के 69 में से 54, आरएलडी के 3 में से दो और 14 में से 12 निर्दलीय विधायक करोड़पति हैं।
वहीं अमीर विधायकों में सबसे आगे परसराम मोरदिया हैं। इस लिस्ट में तीनों अमीर विधायक कांग्रेस के ही हैं, जिनकी संपत्ति 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है। जबकि सीकर की धोद सीट से विधायक परसराम मोडिया की संपत्ति 172 करोड़ रुपए है। वहीं निम्बाहेड़ा विधायक और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के पास 107 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति है। भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और विधायक विश्वेंद्र सिंह की संपत्ति 104 करोड़ रुपए है।
--Advertisement--