img

border dispute: पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सरहद पर एक आपत्तिजनक निर्माण को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। बाड़मेर जिले के गदरा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार को इस निर्माण कार्य का पता लगाया और आनन फानन पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया।

रात के अंधेरे में हुआ निर्माण

रिपोर्ट के मुताबिक, ये निर्माण नो मैन्स लैंड में किया गया, जो दोनों मुल्कों के बीच एक संवेदनशील क्षेत्र है। यहां किसी भी तरह का निर्माण प्रतिबंधित होता है। BSF ने इसे बंकर के रूप में देखा। तो वहीं पाकिस्तान ने सफाई देते हुए इसे अपने जवानों के लिए अस्थायी शौचालय बताया।

BSF ने पाकिस्तान से मांग की है कि वो इस अवैध निर्माण को फौरन बिना किसी देरी के ध्वस्त करे। वरना भारत भी जवाबी कदम उठाते हुए समान बंकर का निर्माण करेगा। भारतीय जवानों ने इस क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है ताकि भविष्य में ऐसे किसी भी प्रयास को रोका जा सके।

बता दें कि इस क्षेत्र का प्रबंधन BSF के अधीन है मगर स्थानीय प्रशासन राजस्थान सरकार के अंतर्गत आता है। राज्य सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, मगर सुरक्षा एजेंसियां ​​स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

 

--Advertisement--