कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी से छह सवाल पूछे हैं। आज कांग्रेस सह प्रभारी दीपिका पांडे ने कहा कि पीएम को जनमानस के उन सवालों के जवाब देने चाहिए जिसके लिए उनकी डबल इंजन की सरकार और विद्वान लोग किसी न किसी रूप में जिम्मेदार भी हैं।
कांग्रेस भवन में पत्रकार से चर्चा करते हुए सह प्रभारी दीपिका ने कहा कि पीएम रुद्रपुर जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं, उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं, उनकी डबल इंजन की सरकार , नेतागण एवं पदाधिकारीगण किसी न किसी रूप में जिम्मेदार भी है और उनकी संलिप्तता पाई गई है। देश के बड़े नेता होने के नाते उनकी जवाबदेही बनती है।
उन्होंने कहा कि राज्य की आवाम प्रधानमंत्री के मुखारविंद से सच सुनना चाहती है, झूठ और जुमले नहीं। इस सिलसिले में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पीएम मोदी से निम्नलिखित छह बिंदुओं पर सवाल किए हैं और आशा कि देवभूमि की आवाम को पीएम जवाब देंगे।
इन सवालों में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड का वीआईपी नेता कौन हैं। करोड़ों देशवासियों की आस्था का केंद्र बाबा केदारनाथ धाम में 230 किलो गायब सोने का गुनहगार कौन है। इसी प्रकार बेरोजगारी, पेपर लीक, भर्ती घोटाला, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़, महिला अपराधों में बीजेपी नेता शामिल क्यों व उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला, भू कानून की अनदेखी और भू माफिया व खनन माफिया को सरक्षण का अपराधी कौन है जैसे सवाल शामिल है।
--Advertisement--