img

bar dancer on death anniversary: बिहार की सियासत में एक बार फिर हंगामा मच गया है। इस बार विवाद की जड़ कल्याणपुर से आरजेडी विधायक मनोज कुमार यादव के पिता स्व. कामरेड यमुना यादव की पुण्यतिथि का कार्यक्रम बना है। रविवार को मोतिहारी के कोटवा प्रखंड के जमुनिया गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल होने पहुंचे थे। मगर उनके आगमन से पहले मंच पर बार बालाओं के नृत्य ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने इसे लालू यादव और उनकी पार्टी की विचारधारा पर हमला करने का मौका बना लिया। वहीं आरजेडी के लिए यह नया सिरदर्द बन गया है।

पुण्यतिथि या नाच-गाना?

जमुनिया में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में लालू यादव के पहुंचने से पहले मंच पर बार बालाओं के ठुमके देखे गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखा हमला बोला। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यही लालूवाद विचारधारा है- नाचो मंच हमारा है। मा. @laluprasadrjd जी के आगमन के पूर्व बार बालाओं का नृत्य! विधानसभा कल्याणपुर, कोटवा प्रखंड, ग्राम जमुनिया में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में मंचासीन राजद के वरीय नेताओं की उपस्थिति में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं के नृत्य का आयोजन।"

नीरज ने इसे शर्मनाक बताते हुए सवाल उठाया कि क्या आरजेडी के लिए किसी की मृत्यु भी नाच-गाने का बहाना बन सकती है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी इस पर चुप्पी तोड़ने की मांग की।
 

--Advertisement--