राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कनाडा और भारत में वांछित लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और कई अन्य गैंगस्टरों के विरूद्ध गैंगस्टर-आतंकवाद मामले से संबंधित आरोप पत्र दायर करके एक बड़ा खुलासा किया है।
NIA ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसका आतंकी सिंडिकेट वहां बड़े पैमाने पर फैला है, जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने छोटे-मोटे अपराध करके अपना नेटवर्क बनाया था.
दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी की तरह बिश्नोई गैंग की शुरुआत छोटे-मोटे अपराधों से हुई, फिर उसने अपना गैंग बना लिया. वर्तमान समय में उत्तर भारत में बिश्नोई गैंग का बोलबाला हो गया है।
कनाडा में बिश्नोई गैंग को सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार के जरिए चला रहा है, जिसकी पुलिस और भारतीय एजेंसियों को तलाश है, आज बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं, जिनमें से 300 पंजाब से जुड़े हैं.
बिश्नोई गैंग ने साल 2020-21 तक फिरौती से करोड़ों रुपये कमाए और ये पैसा हवाला के जरिए विदेश भेजा गया. कुछ दिन पहले NIA ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार सहित 16 गैंगस्टरों के विरूद्ध यूएपीए के तहत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी.
--Advertisement--