_1962024528.png)
Up Kiran, Digital Desk: दिग्गज खिलाड़ियों की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 अपने रोमांचक दौर में पहुँच चुकी है। इस टूर्नामेंट का आठवाँ मुकाबला 24 जुलाई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की चैंपियन टीमों के बीच लीसेस्टर के ग्रेस रोड मैदान पर खेला गया। जहाँ एक ओर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए संघर्ष किया, वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने अपने पुराने तेवरों की याद दिला दी।
पहली पारी में इंग्लैंड की धीमी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड चैंपियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर पी. मस्टर्ड ने 39 रन बनाए, जबकि उनके साथी रवि बोपारा मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मिडल ऑर्डर में मोईन अली (10), समित पटेल (24 रन, 16 गेंद), इयोन मोर्गन (20) और टी. एम्ब्रोस (19 नाबाद) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने रनों में योगदान तो दिया, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही। निर्धारित 20 ओवरों में इंग्लैंड चैंपियंस ने कुल 152 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज़ी की बात करें तो वेन पार्नेल और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट झटके, जबकि क्रिस मॉरिस और ओलिवियर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। उनकी सधी हुई गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड को खुलकर खेलने नहीं दिया।
दूसरी पारी में डिविलियर्स की क्लासिक तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की शुरुआत हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स की अनुभवी जोड़ी के साथ हुई। अमला ने 25 गेंदों पर संयमित 29 रन बनाए और नाबाद लौटे, लेकिन असली शो स्टॉपर रहे डिविलियर्स, जिन्होंने मैदान पर आग बरसा दी।
डिविलियर्स ने सिर्फ 51 गेंदों में नाबाद 116 रन ठोंक डाले और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की एक नहीं चलने दी। उनके बल्ले से निकले शॉट्स में वही पुराना एबी दिखा, जिसने सालों तक क्रिकेट फैंस को मंत्रमुग्ध किया। इस धुआंधार पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया और मैच को एकतरफा बना दिया।
दक्षिण अफ्रीका की लगातार तीसरी जीत
यह जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत रही। इस प्रदर्शन के साथ वे WCL 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुँच गए हैं। डिविलियर्स की यह पारी न केवल उनकी फॉर्म को दर्शाती है, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी नया ऊँचाई देती है।
--Advertisement--