Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब प्रदेश के नहरी सिस्टम को और मजबूत बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में 5 दिसंबर को वे श्रीगंगानगर जिले में फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करने जा रहे हैं। इस काम के पूरा होने के बाद गंगनहर में पूरे साल भर पानी की भरपूर सप्लाई बनी रहेगी। किसान भाई रबी हो या खरीफ कोई भी फसल आसानी से उगा सकेंगे।
ये कोई साधारण शिलान्यास नहीं है। ठीक 100 साल पहले यानी 5 दिसंबर 1925 को बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने गंग नहर का शिलान्यास किया था। अब 2025 में गंग नहर के सौ साल पूरे होने के ठीक मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फिरोजपुर फीडर को नया जीवन देने जा रहे हैं। इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है और ये पल सचमुच काबिलेतारीफ है।
इस बड़े प्रोजेक्ट में क्या क्या होगा?
- 168 किलोमीटर तक सीमेंट की लाइनिंग
- दो पुराने हेड रेगुलेटर का नया निर्माण
- एक बिल्कुल नया हेड रेगुलेटर
- 19 पुल-पुलियों का पुनर्निर्माण
- तीन रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज को मजबूत बनाना
इन सब कामों से हरिके बैराज का अतिरिक्त पानी सीधे फिरोजपुर फीडर में आएगा और गंगनहर को सीधा फायदा पहुंचेगा। नतीजा ये होगा कि करीब 3.14 लाख हेक्टेयर खेतों में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। फसलें लहलहाएंगी और उत्पादन अपने आप बढ़ जाएगा।
_1321021986_100x75.png)
_586925421_100x75.jpg)
_883939103_100x75.png)
_2086524553_100x75.png)
_1669504420_100x75.jpg)