img

सबसे बड़ी कंपनी गूगल द्वारा खतरनाक Apps की पहचान की गई है। वैसे तो इन Apps को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। मगर इसके बाद भी खतरनाक Apps कई मोबाइल में इंस्टाल हैं। सिक्योरिटी टीम McAfee ने इन नुकसान देह Apps की पहचान की है। यह Apps डिवाइस की सुरक्षा के लिहाज से बहुत घातक हैं। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि इन Apps को मोबाइल से तुरंत हटा दिया जाए। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...

ऐसे Apps हो सकते हैं बहुत खतरनाक

गूगल प्ले स्टोर प्लेटफॉर्म पर मौजूद 13 हानिकारक Apps की पहचान की गई है। इसमें QR कोड स्कैनर, ट्रैवल टूल जैसे Apps मौजूद हैं। अगर आपके फोन में यह Apps मौजूद है, तो उन्हें अभी हटा देना चाहिए। McAfee की ब्लॉग पोस्ट रिपोर्ट में शामिल किया गया है कि यह Apps बेहद खतरनाक हैं। यह एक प्रकार से मैलवेयर के फॉर्म में मौजूद हैं। यह लोगों की डिवाइस खतरा पैदा कर सकते थे। इन Apps से मोबाइल की बैटरी और परफॉर्मेंस को खतरा पहुंचता है।

ये रही खतरनाक Apps की सूची

  • BusanBus
  • Currency Converter
  • EzDica
  • EzNotes
  • Flashlight+ (com.dev.imagevault)
  • FlashLight+ (kr. caramel.flash_plus)
  • FlashLight+ (Kr.candlencom.candleprotest)
  • High-Speed Camera
  • Instagram Profile Downloader
  • Joycode
  • K-Dictionary
  • Quick Note
  • Smart Task Manager

यदि आप एंड्रॉइ़ड मोबाइल चलाते हैं और आपके मोबाइल में यह 13 खतरनाक Apps मौजूद हैं, तो हो सकता है कि आपकी डिवाइस में मैलिशियस कोड को इंस्टॉल कर दें। फिर आपके फोन को ट्रैकिंग मोड में डाला जा सकता है और इस प्रकार आपकी डिवाइस की जानकारी को एक्सेस किया जा सकेगा और फिर आप इंटरनेट हैकिंग या फिर बैंक धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। 

--Advertisement--