केदारनाथ की लोकप्रियता शब्दों में बयां करना सरल नहीं है। देश विदेशों से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए भक्त भारी तादाद में केदारनाथ आते हैं। हर साल लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ बाबा केदार के धाम में उमड़ती है। पैदल रास्तों में भी यात्रियों का जमावड़ा देखने को मिलता है।
घोड़े खच्चरों से लेकर हेलीकॉप्टर की सहायता से भक्त केदारनाथ धाम तक पहुंचते हैं और इस बार इन भक्तों ने केदारनाथ में इतिहास रच दिया है। अभी तक केदारनाथ धाम में 15,50,000 से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं और बड़ी बात तो ये है कि बीते एक सप्ताह में 1 लाख तीर्थयात्री केदारनाथ आए हैं। जिसके बाद रोजाना ही यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि अभी करीब एक महीने की यात्रा शेष है और ऐसे में रिकॉर्ड तोड़ यात्रियों का केदारनाथ आना एक बड़ी बात है। वहीं ये संख्या आने वाले दिनों में भक्तों की और तेजी से बढ़ती हुई नजर आएगी। बाबा केदार के दरबार में इन दिनों भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है। बाबा केदार के दर्शन के लिए भक्त घंटों तक कतार में खड़े हैं। सख्स धूप और प्यास में भी भक्तों की भक्ति देखी जा सकती है और ये सिलसिला पिछले एक हफ्ते से यूं ही चलता आ रहा है।
--Advertisement--