
CM पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि उपनल के जरिए अलग अलग विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और इसकी नियमावली शीघ्र जारी की जाएगी। ये ऐलान उन्होंने शनिवार को कैंट रोड स्थित सीएम आवास में उपनल कर्मचारी महासंघ के सम्मान समारोह में किया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल कर्मचारियों की बेटियों की शादी के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।
प्रमुख घोषणाओं पर एक नजर
नियमितीकरण और मुकदमे वापसी: धामी ने कहा कि उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया तेज की जाएगी। साथ ही धरना-प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमों की समीक्षा कर उन्हें वापस लेने पर विचार होगा।
आर्थिक मदद में इजाफा: जोशी ने बताया कि उपनल कर्मचारी की मृत्यु पर परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि 15 हजार से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दी गई है।
विदेश में नौकरी के मौके: उपनल अब ऑस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी और दुबई की कंपनियों के साथ एमओयू के जरिए विदेशों में नौकरी के अवसर देगा। 50% पद पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए आरक्षित होंगे, बाकी 50% अन्य लोगों के लिए।
उपनल कर्मचारियों ने सीएम का जोरदार स्वागत किया और नारे लगाए, “धामी जी राम हमारे, उपनल कर्मी सेवक तुम्हारे।” महिला कर्मचारियों ने धामी को भाई मानकर तिलक किया और फूल बरसाए। यह समारोह सरकार के तीन साल पूरे होने और कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित किया गया था।
वर्तमान में उपनल के माध्यम से लगभग 22 हजार लोग विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं। सरकार का दावा है कि उपनल कर्मचारियों के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं और भविष्य में भी उनके पक्ष में हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
--Advertisement--