Up kiran,Digital Desk : 'बिग बॉस 19' का सफर अब अपने अंजाम की तरफ बढ़ चला है। सिर्फ दो हफ्ते, जी हाँ, सिर्फ दो हफ्ते और बचे हैं ग्रैंड फिनाले में। लेकिन, जैसा कि हम सब जानते हैं, बिग बॉस के घर में 'शांति' तो बस एक शब्द है। इस हफ्ते शो में आखिरी नॉमिनेशन टास्क हुआ, और जो प्रोमो सामने आया है, उसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। बात सिर्फ नॉमिनेशन की होती तो ठीक था, लेकिन यहां तो नौबत हाथापाई जैसी नजर आ रही है।
नॉमिनेशन में "चेहरे पर मुहर" वाला टास्क
मेकर्स ने इस बार आखिरी वार के लिए थोड़ा अलग तरीका चुना। कंटेस्टेंट्स को कॉन्फेशन रूम में बुलाकर नाम तो पूछना ही था, लेकिन असली गेम बाहर लिविंग रूम में हुआ। बिग बॉस का फरमान था- जिसे आप नॉमिनेट करेंगे, उसके चेहरे पर 'Nominated' की स्टैम्प लगानी होगी। बस, फिर क्या था, इसी स्टैम्प लगाने के चक्कर में घर का माहौल गरमा गया।
मालती और तान्या के बीच क्या हुआ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तान्या मित्तल काफी एग्रेसिव मूड में दिखीं। उन्होंने कहा कि वो खुद को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट करना चाहती हैं। मामला तब बिगड़ा जब तान्या, मालती के चेहरे पर स्टैम्प लगाने पहुंचीं।
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि मालती ने तान्या को खुद से दूर करने के लिए जोर से हाथ झटका। यह नजारा कुछ सेकंड के लिए ऐसा दिखा जैसे मालती ने तान्या को थप्पड़ मार दिया हो। हालांकि, यह हाथापाई थी या सिर्फ बचाव, यह तो पूरा एपिसोड देखकर ही साफ होगा। इस दौरान अमाल भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने तान्या को जमकर फटकार लगाई और कहा, "क्या किसी के मुंह पर ऐसे डालते हैं? बेवकूफ है क्या... इतनी भोली मत बन कि तुझे ये भी नहीं पता।"
गुस्से में पूरा घर हुआ नॉमिनेट
इस सारे हंगामे का नतीजा ये निकला है कि अब खतरे की तलवार किसी एक या दो पर नहीं, बल्कि सब पर लटक रही है। खबरों की मानें तो इस बार बिग बॉस ने सजा के तौर पर पूरे घर को ही नॉमिनेट कर दिया है।
हाल ही में कुनिका सदानंद के घर से जाने के बाद अब रेस में सिर्फ 8 खिलाड़ी बचे हैं- गौरव, अमाल, तान्या, प्रणित, मालती, फरहाना, शहबाज और अशनूर। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिनाले के इतना करीब आकर किसका सपना टूटेगा।
_295516259_100x75.png)
_915173204_100x75.png)
_1287081378_100x75.png)
_235951819_100x75.png)
_383567995_100x75.jpg)