लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल की एक अद्वितीय चिकित्सा कार्यशाला ने एक महिला के जीवन में नया मोड़ लाया है। अस्पताल के अनुभवी सर्जन डॉ. आनंद मिश्रा और उनकी टीम ने 45 वर्षीय महिला के पेट से आठ किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला है और उसे नया जीवन दिया है।
डॉक्टर ने बताया कि राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र की 45 वर्षीय महिला पेट दर्द से पीड़ित थी. उसका पेट बहुत फूल गया था. घरवालों ने उसे कई अस्पतालों में दिखाया, जहां सर्जरी में काफी खर्च बताया गया, जिसे महिला वहन करने में सक्षम नहीं थे. इसके बाद लगभग दो हफ्ते पहले परिजन महिला को लेकर सिविल अस्पताल आए. यहां जांच करने पर पता चला कि महिला के पेट का ट्यूमर बहुत बढ़ गया है। इसकी वजह से आंतें और पेशाब की थैली दब गई है. आंतें दबने की वजह से भूख सहित कई तरह की दिक्कतें हो रही थीं
डॉक्टर मिश्रा और उनकी टीम ने बड़ी सावधानी और मेहनत से काम किया। ऑपरेशन के दौरान, ट्यूमर को सुरक्षित तरीके से निकाला गया। इस सफल ऑपरेशन के बाद, महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी। डॉक्टर्स की इस महान कार्यशैली ने उसके जीवन में नई उम्मीदों की किरणें जगाई हैं और उसे उसकी सामाजिक और पारिवारिक जीवन में फिर से सशक्त बनाया है।
--Advertisement--