Up Kiran, Digital Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूक्रेन-रूस युद्ध पर ऐसा बयान दिया है जिसने दुनियाभर के राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को मौजूदा स्थिति में ही छोड़ देना चाहिए। उनका मानना है कि यदि इस विवादित इलाके का बड़ा हिस्सा रूस के पास चला जाता है, तो इससे इस लंबे चले आ रहे युद्ध का अंत हो सकता है।
ट्रंप ने कहा, “जैसा यह बंटा हुआ है, वैसा ही रहने दो। दोनों देशों को लड़ाई रोकनी चाहिए। लोग मारे जा रहे हैं, यह बंद होना चाहिए।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन ने रूस के एक बड़े गैस प्लांट पर ड्रोन से हमला कर दिया। यह संयंत्र रूस की सरकारी कंपनी गजप्रोम का है और इसे दुनिया के सबसे बड़े गैस प्रोसेसिंग सेंटरों में गिना जाता है। हमले से ओरेनबर्ग में स्थित इस प्लांट में आग लग गई, जिससे संयंत्र का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते कजाकिस्तान से आने वाली गैस की प्रक्रिया बाधित हो गई है।
“शांति के लिए कुछ जमीन छोड़नी पड़ सकती है” – ट्रंप
ट्रंप ने यूक्रेन को खुलकर यह सलाह दी कि यदि वह शांति चाहता है, तो उसे अपने कुछ इलाके रूस को सौंपने के लिए तैयार रहना चाहिए। बृहस्पतिवार को फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या पुतिन यूक्रेन से बिना कोई इलाका लिए युद्ध खत्म करने को तैयार होंगे, तो ट्रंप ने जवाब दिया, “हां, लेकिन वह कुछ हिस्सा तो जरूर लेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हम ही एकमात्र ऐसा देश हैं जो युद्ध जीतने के बाद भी पीछे हट जाते हैं।”
ट्रंप के मुताबिक उन्होंने हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से व्यक्तिगत बातचीत की है। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि वह जल्द ही पुतिन से बुडापेस्ट में मुलाकात कर सकते हैं।
_399904474_100x75.png)
_749179200_100x75.png)


